नई दिल्ली, 7 फरवरी . असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को टाटा संस और टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन से नई दिल्ली में पृथ्वीराज रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.
घंटे भर चली बैठक में असम में टाटा समूह द्वारा किए जाने वाले आगामी निवेशों पर चर्चा की गई, जिसमें जगीरोड में सेमी-कंडक्टर प्लांट भी शामिल है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मेगा प्लांट के निर्माण का निरीक्षण किया था.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नटराजन चंद्रशेखरन को 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट (एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन) के लिए भी आमंत्रित किया.
हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज नई दिल्ली में टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. असम में समूह के निवेश के बारे में हमारी बातचीत प्रेरणादायक रही. मैं एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं!”
उल्लेखनीय है कि टाटा समूह असम के जगीरोड पर एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगा रहा है जिसमें प्रतिदिन 4.8 करोड़ चिप का उत्पादन होगा. यह राज्य में अब तक के सबसे बड़े निवेशों में से एक है.
–
एफजडे/एकेजे