नई दिल्ली, 8 सितंबर . असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को भारत और सिंगापुर के बीच बढ़ती साझेदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी असम में शहरों को बेहतर बनाने और उनका प्रबंधन करने में मदद करेगी.
असम के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत-सिंगापुर साझेदारी एक नए विकास की शुरुआत करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की सिंगापुर यात्रा के दौरान, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें सिंगापुर कोऑपरेशन एंटरप्राइज (एससीई) और असम सरकार के बीच शहरी नियोजन (अर्बन प्लानिंग) और प्रबंधन के लिए हुए समझौते पर जोर दिया गया है.”
उन्होंने कहा, “इस एमओयू (समझौता ज्ञापन) के माध्यम से, गुवाहाटी के शहरी विकास में सिंगापुर के अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, जिससे शहर का बेहतर नियोजन और प्रबंधन संभव होगा. यह वास्तव में भविष्य की साझेदारी है.”
बता दें कि पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर 4-5 सितंबर को सिंगापुर का दौरा किया था. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
दोनों नेताओं ने असम सरकार और सिंगापुर-भारत भागीदारी कार्यालय तथा एमओएच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच नर्सिंग टैलेंट स्किल्स कॉरपोरेशन पर प्रस्तावित समझौता ज्ञापन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसे शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया.
नेताओं ने गुवाहाटी में शहरी नियोजन और प्रबंधन को बढ़ाने के लिए एससीई और असम सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का भी स्वागत किया.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने सिंगापुर के निवेशकों के लिए भारत में मौजूद विशाल निवेश अवसरों पर जोर दिया और एससीई और विभिन्न भारतीय राज्यों के बीच स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और शहरी बुनियादी ढांचे पर चल रहे सहयोग को स्वीकार किया, जिसमें आवास पहल भी शामिल हैं.
इन सहयोगों में भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ आयोजित स्थिरता और शहरी जल प्रबंधन पर वर्कशॉप भी शामिल हैं. दोनों नेताओं ने माना कि व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंध व्यापक भारत-सिंगापुर साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.
–
एफजेड/