गुवाहाटी, 22 अक्टूबर . अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) सामागुरी विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने के लिए तैयार है.
एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा, “सामागुरी सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के बारे में चर्चा चल रही है. पार्टी ने इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इस बार हमारे पास यह सीट जीतने और कांग्रेस को सामगुरी से बाहर करने की बहुत संभावना है.”
एआईयूडीएफ आगामी उपचुनाव में केवल एक ही सीट पर चुनाव लड़ेगी. एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “हमने सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हमारी पार्टी बाकी चार सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, जहां उपचुनाव होने हैं.”
इससे पहले अजमल ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था, “हम धोलाई, सामागुरी और बोंगाईगांव में अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं.”
इस साल हुए लोकसभा चुनावों में अजमल धुबरी में कांग्रेस के रकीबुल हुसैन से 10 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे.
बता दें कि पांच विधायकों के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद धोलाई, सामागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली सीट रिक्त हो गई थी. इन सीटों पर अलगे महीने उपचुनाव होने जा रहा है.
रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन को कांग्रेस ने सामागुरी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा इस बार सामागुरी से कांग्रेस को बाहर करने की कोशिश में है.
सत्तारूढ़ पार्टी ने उपचुनाव के लिए अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतार दिया है. पार्टी धोलाई, सामागुरी और बेहाली के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. सामागुरी से डी. रंजन सरमा, बेहाली से दिगंता घटोवार और धोलाई से निहार रंजन दास चुनावी मैदान में हैं.
–
एफजेड/