हैदराबाद, 20 अक्टूबर . डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर टीम के मुख्य कोच बीसी रमेश और कप्तान असलम इनामदार ने खुशी जाहिर की.
टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच बीसी रमेश ने बताया कि वह मैट पर अपनी टीम के परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं.
रमेश ने मैच के बाद कहा, “पूरी टीम ने अच्छा खेला और एक टीम के रूप में शानदार परफॉर्म किया. सभी रेडर और डिफेंडर ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया, जो टीम के दृष्टिकोण से देखना शानदार था. हमारे लिए पीकेएल सीजन 11 का अपना पहला मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण था और हम अच्छी शुरुआत करके खुश हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारी टीम बहुत प्रतिभाशाली है और खिलाड़ियों ने भी योजनाओं को बहुत अच्छे से लागू किया है. सभी ने व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को ठीक से निभाया है, जो सबसे महत्वपूर्ण बात है. हर खिलाड़ी ने अपने विभाग में योगदान दिया और एक इकाई के रूप में तालमेल बिठाकर काम किया.”
कप्तान इनामदार ने कोच की बातों को दोहराते हुए कहा कि टीम गेम में व्यक्तिगत उपलब्धियां महत्वपूर्ण नहीं होतीं.
उन्होंने कहा, “पुनेरी पलटन ने अपने पहले मैच और पीकेएल सीजन 11 में सकारात्मक इरादे के साथ कदम रखा. हमने कभी सुपर 10 या हाई 5 के बारे में नहीं सोचा क्योंकि हमारे लिए यह टीम में योगदान है. हमने जो भी छोटी-मोटी गलतियां की हैं, हम सीजन के आगे बढ़ने के साथ उन पर काम करेंगे.”
पटना पाइरेट्स के खिलाफ अगले मैच को लेकर पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने कहा, “कबड्डी का खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और हर दिन चीजें बदलती रहती हैं. हां, पटना पाइरेट्स ने तीन बार खिताब जीता है, लेकिन हमने भी पिछले साल पीकेएल खिताब जीता था. हमारी टीम भी काफी मजबूत और अच्छी तरह से स्थापित है.”
उन्होंने यह भी कहा, “हम अपनी योजनाओं पर ठीक से काम करेंगे और पहले मैच की तरह ही, पटना पाइरेट्स के खिलाफ भी प्रदर्शन करना चाहेंगे. हम कोई दबाव नहीं ले रहे हैं, लेकिन हम पूरे मैच में लड़ेंगे और हम निश्चित रूप से मैच जीतने की कोशिश करेंगे.”
–
एएमजे/एबीएम