नाथद्वारा (राजस्थान), 12 मार्च . राजस्थान के नाथद्वारा में मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (एमपीएमएससी) में एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की शुरुआत हुई, जिसमें प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मुकाबलों की रोमांचक श्रृंखला के लिए मंच तैयार किया गया.
शुरुआती दिन अफगानिस्तान पठान और एशियन स्टार्स के बीच एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला. एमपीएमएससी में माहौल उत्साह से भरपूर है, जहां हजारों क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेट दिग्गजों को एक्शन में देखने के लिए एकत्रित हुए थे.
आगामी कार्यक्रम में और भी शानदार मैच होने का वादा किया गया है, जिसमें अगला मैच 12 मार्च को बांग्लादेश टाइगर्स और एशियन स्टार्स के बीच होना है, उसके बाद 18 मार्च, 2025 तक अन्य मैच होंगे.
प्रशंसक शिखर धवन, केदार जाधव, सौरभ तिवारी, उपुल थरंगा, चमारा कपुगेदेरा, शापूर जादरान, अंबाती रायुडू और फैज फजल जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साथ रोमांचक मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं.
एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की शुरुआत मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (एमपीएमएससी) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसके वैश्विक खेल केंद्र बनने की कल्पना की गई है.
मिराज ग्रुप के चेयरमैन मदन पालीवाल ने कहा, “मिराज ग्रुप में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे अपने एमपीएमएससी, नाथद्वारा में एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की सफल शुरुआत हुई है. हमारा विजन हमेशा एक ऐसा मंच प्रदान करना रहा है जो हमारे शहर में विश्व स्तरीय खेल लाए और एथलीटों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे. आज का रोमांचक मैच और दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया एमपीएमएससी को वैश्विक खेल स्थल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.”
उत्साह को और बढ़ाते हुए मिराज ग्रुप के उपाध्यक्ष मंत्रराज पालीवाल ने कहा, “हम एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की मेजबानी करने और एमपीएमएससी, नाथद्वारा में वैश्विक क्रिकेट दिग्गजों का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं. हमारा उद्देश्य हमेशा एक विश्व स्तरीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना रहा है जो प्रतिभाओं को बढ़ावा दे, खेल पर्यटन का निर्माण करे और वैश्विक खेल आयोजनों में क्षेत्र की प्रमुखता को बढ़ाए. आज के मैच ने आने वाले एक आशाजनक और रोमांचक सीजन की शुरुआत की है.”
–
आरआर/