Tuesday , 26 September 2023

एशियाई खेलों के शुभंकर

बीजिंग, 15 सितंबर . पेइचिंग एशियाई खेल, क्वांगचो एशियाई खेल और हांगचो एशियाई खेल के शुभंकर एक साथ नजर आए.

19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के हांगचो शहर में आयोजित होगा. यह पेइचिंग और क्वांगचो के बाद एशियाई खेलों का चीन में तीसरा आयोजन है.

वर्ष 1990 में चीन की राजधानी पेइचिंग में एशियाई खेलों का आयोजन किया गया. यह सुधार और खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन द्वारा आयोजित पहली व्यापक अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता थी. इससे दुनिया को खुलेपन का संकेत दिया गया. पेइचिंग एशियाई खेलों का शुभंकर एक पांडा था.

फिर वर्ष 2010 में दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ. तब चीन दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया था. पांच भेड़ क्वांगचो एशियाई खेलों के शुभंकर थे, जो शुभ, सामंजस्यपूर्ण, सुखी और पूर्णता दिखाते थे.

वर्ष 2023 में हांगचो एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला है. हांगचो में पेइचिंग-हांगचो ग्रैंड कैनाल, ल्यांगचू प्राचीन शहर के अवशेष और पश्चिमी झील स्थित हैं, जो सब विश्व सांस्कृतिक विरासत हैं.

हांगचो एशियाई खेलों के शुभंकर इन तीन सांस्कृतिक विरासतों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो दुनिया को सांस्कृतिक आत्मविश्वास, सौम्यता, संयम, नवाचार और विकास का चीन दिखाते हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Check Also

थाई प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने हवाई अड्डे में वीजा-मुक्त चीनी पर्यटकों का स्वागत किया

बीजिंग, 25 सितंबर . थाई प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन और कई मंत्री वीजा-मुक्त नीति के कार्यान्वयन …