अश्विनी वैष्णव ने ‘वुमेन एंटरप्रेन्योर्स : ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग” क्रार्यक्रम में हिस्सा लिया

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित ”वुमेन एंटरप्रेन्योर्स : ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग” क्रार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसे मौके आते हैं, जब कुछ नया करना चाहिए और इसके लिए पूरी कोशिश भी करनी चाहिए.

क्रार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी का कहना था, “आज का यह क्रार्यक्रम बेहद अहम है, खासकर महिलाओं के लिए. ऐसे क्रार्यक्रम से हमें प्रेरणा और शिक्षा मिलती है.”

एक दूसरी प्रतिभागी ने कहा कि समाज में महिलाओं की अपनी समस्याएं होती हैं. ऐसे में महिलाओं से जुड़े क्रार्यक्रम जरूरी हैं. समाज में पुरुषों और महिलाओं को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए. हम जहां भी हैं, हर स्थिति-परिस्थिति में अच्छा करने का जज्बा रखना चाहिए.

द वुमेन जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस तरह के क्रार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है.

एकेएस/एबीएम