New Delhi, 18 सितंबर . केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Thursday को कहा कि India में ग्लोबल कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है और GST रेट कटौती और India के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विस्तार जैसे नेक्स्ट जेनरेशन सुधार मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को सक्षम बना रहे हैं, जो 2047 तक विकसित India के विजन को प्राप्त करने के लिए जरूरी हैं.
पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Union Minister ने विकसित हो रही मल्टीपोलर विश्व व्यवस्था में India की बढ़ती भूमिका और आकांक्षाओं पर प्रकाश डाला.
Union Minister वैष्णव ने कहा, “India की ग्रोथ स्टोरी और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है. हम विकास के विश्वास अंतराल पर 95 प्रतिशत से 98 प्रतिशत की ओर बढ़ रहे हैं, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और 9-13 प्रतिशत की नॉमिनल विकास दर है.”
उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स के उत्पादन से लेकर विश्व स्तरीय 2 नैनोमीटर तकनीक के डिजाइन तक सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में India की उपलब्धियां हमारी क्षमताओं में वैश्विक विश्वास को दर्शाती हैं.
साथ ही, आयकर और GST में सुधार, मजबूत पूंजीगत व्यय और प्रतिभा विकास के साथ, उपभोग, निवेश और रोजगार के एक सकारात्मक चक्र को गति दे रहे हैं.
Union Minister ने कहा, “ये आधार सुनिश्चित करते हैं कि India की ग्रोथ स्टोरी मजबूत और परिवर्तनकारी दोनों बनी हुई है.”
उन्होंने एक विश्वसनीय वैश्विक भागीदार के रूप में India के निरंतर उदय पर प्रकाश डाला और इस गति का श्रेय विनियमन-मुक्ति, डिजिटलीकरण और निवेश सुविधा में व्यापक नीतिगत सुधारों को दिया.
Union Minister वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द दो और सेमीकंडक्टर प्लांट काम शुरू कर देंगे, जिससे ग्लोबल चिप मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में India की स्थिति मजबूत होगी.
उन्होंने टेलीकॉम 100 लैब्स पहल और सेमीकंडक्टर टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के विस्तार पर भी प्रकाश डाला.
इंफ्रास्ट्रक्चर की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए Union Minister ने रेलवे में पूंजीगत व्यय के तीन प्रमुख क्षेत्रों का विस्तार से उल्लेख किया.
उन्होंने सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 34,000 करोड़ रुपए के वार्षिक निवेश से दुर्घटनाएं 170 से घटकर 31 प्रति वर्ष हो गईं.
Union Minister ने रेलवे रोलिंग स्टॉक की नई जेनेरेशन का प्रदर्शन किया, जिसमें कम आय वाले परिवारों के लिए केवल 400 रुपए की लागत वाली अमृत India ट्रेनें शामिल हैं.
उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति पर बात करते हुए कहा कि 300 किलोमीटर का वायडक्ट पूरा हो चुका है और 2027 तक परिचालन शुरू हो जाएगा.
–
एसकेटी/