इंडिया गठबंधन पर अश्विनी चौबे का कटाक्ष : पप्पू, लप्पू, घप्पू या सप्पू, कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

पटना, 16 मई . भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, “इस चुनाव में जनता इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ करेगी.“

इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के ममता के बयान पर अश्विनी चौबे ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “पहले तो आप यह तय करें कि आखिर प्रधानमंत्री कौन बनेगा? पप्पू, लप्पू, घप्पू और सप्पू.

तेजस्वी के बयान ‘महंगाई बीजेपी की मां है और बेरोजगारी बाप है’ पर भी अश्विनी चौबे ने कटाक्ष किया है.

उन्होंने कहा, “पहले तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके मां-बाप कौन हैं. उन्हें इस बात की जानकारी पोस्टर चस्पा करके देनी चाहिए. बिहार इस बात को जानता है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार में जंगलराज की स्थापना की थी.“

चौबे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो टकराएगा, वो चूर-चूर हो जाएगा.“

उन्होंने कहा, “इस चुनाव में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का खात्मा होकर रहेगा.“

बता दें कि टीएमसी प्रमुख चीफ ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को सपोर्ट किए जाने के ऐलान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

एसएचके/एसजीके