नई दिल्ली, 18 दिसंबर . रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर क्रिकेट के दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है, जिन्होंने उनके शानदार करियर और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और सैयद किरमानी ने अश्विन के शानदार सफर, उनकी सामरिक प्रतिभा और खेल के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत पर बात की.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अश्विन को उनके रिटायरमेंट पर बधाई दी: “बधाई हो अश्विन, एक शानदार करियर के लिए – मैं तो यही कहूंगा कि एक बेहतरीन करियर. आप स्पिन गेंदबाजी की परंपरा को अगले स्तर पर ले गए हैं. आपने अगली पीढ़ी को प्रेरित किया है. आपके सभी प्रयासों, सभी विकेटों और मैदान पर आपके द्वारा किए गए हर काम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने बहुत बढ़िया काम किया. आगे के लिए शुभकामनाएं, और मुझे उम्मीद है कि अब हम अक्सर मिलेंगे.”
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा,”अश्विन एक कामयाब क्रिकेटर रहे है. उनके क्रिकेट करियर की यात्रा बहुत ही वृहत और शानदार रही है. मेरी उनको शुभकामनाएं. आगे वो क्या करना चाहते है वो तय करेंगे पर अश्विन से उभरते हुये क्रिकेटर से सीखने को बहुत कुछ है.”
–
आरआर/