![]()
पठानकोट/लुधियाना, 13 सितंबर . पंजाब में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर केंद्र Government सक्रिय हो गई है. पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पठानकोट जिले के बाढ़ प्रभावित गांव कोलियां और पम्मा का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र Government की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा भेजी गई राहत सामग्री भी वितरित की.
अश्वनी शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बाढ़ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आप Government को राजनीति छोड़कर लोगों की मदद के लिए काम करना चाहिए.”
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने अपने पंजाब दौरे में किसानों और आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि पंजाब के पास डिजास्टर मैनेजमेंट फंड में 12,000 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं, साथ ही केंद्र ने तत्काल राहत के लिए 1,600 करोड़ रुपए दिए हैं. नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र और पंजाब की टीमें संयुक्त रूप से सर्वे कर रही हैं. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राहत पैकेज में बढ़ोतरी की जाएगी.
अश्वनी शर्मा ने बाढ़ प्रबंधन फंड के दुरुपयोग की जांच की मांग भी की.
वहीं दूसरी ओर, लुधियाना में Union Minister बीएल वर्मा ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र Government द्वारा बाढ़ राहत के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है. बीएल वर्मा ने पंजाब Government पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नाकामी के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. Prime Minister मोदी ने पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपए के राहत कोष की घोषणा की है, जो राज्य के मौजूदा राहत कोष के अतिरिक्त है. नुकसान के मूल्यांकन के बाद आवश्यकता पड़ने पर केंद्र और राहत राशि प्रदान करेगा.
बीएल वर्मा ने आगे कहा कि पंजाब Government ने फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि आपदा के दौरान पंजाब Government केवल और केवल राजनीति करने में व्यस्त हैं. हमारी राज्य Government से गुजारिश है कि वो बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए.
–
एकेएस/जीकेटी