अशोकनगर, 18 सितंबर . Madhya Pradesh में अशोकनगर जिले की सिटी कोतवाली Police ने चोरी किए गए 308 क्विंटल चने से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं. चने की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई Police ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला अशोकनगर के गल्ला व्यापारी गौरव जैन की फर्म गौरव इंडस्ट्रीज से जुड़ा है. व्यापारी ने 11 सितंबर को शीतला ट्रांसपोर्ट ग्वालियर के जरिए दिल्ली के लिए 308 क्विंटल चना भेजने का अनुबंध किया था.
ट्रक ड्राइवर अरविंद उर्फ अभय परमार और उसका साथी गोलू सिंह परमार निवासी धौलपुर माल लेकर रवाना हुए, लेकिन जब दो दिन तक ट्रक दिल्ली नहीं पहुंचा तो व्यापारी को धोखाधड़ी की आशंका हुई. उन्होंने तत्काल सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए Police अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एक विशेष सर्च टीम गठित की. टीम ने मुरैना और धौलपुर क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया. आखिरकार 16 सितंबर को Police ने धौलपुर के बसैड़ी थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चने से भरे ट्रक को बीच रास्ते में ही रोककर दूसरे ट्रक में लोड कर लिया था. बाद में इस माल को मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल क्षेत्र में छिपा दिया गया था.
Police टीम रात के समय कठिन और पथरीले रास्तों से होते हुए मौके तक पहुंची और वहां से चने से भरे ट्रक जब्त कर लिए. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पर पहले से आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है.
Police अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि व्यापारी गौरव जैन की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. इस मामले में Police की त्वरित कार्रवाई और टीम वर्क की वजह से माल सुरक्षित बरामद हो सका.
–
पीआईएम/वीसी