जोधपुर, 8 अक्टूबर . राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का मानना है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने भाजपा द्वारा नतीजे आने के बाद गठजोड़ करके किसी तरह सरकार बनाने की कोशिश की संभावनाओं को भी खारिज किया.
अशोक गहलोत ने जयपुर के लिए रवाना होते समय एयरपोर्ट पर यह बातें की. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में अंतिम परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा. रुझान ऊपर नीचे होते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र की है और एक बार राहुल गांधी ने भी कहा था कि यह विचारधारा की लड़ाई है. राजनीति और लोकतंत्र में विचारधाराओं की ही लड़ाई होनी चाहिए. व्यक्तिगत लड़ाई का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र की भावना मजबूत रहनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं संघ कट्टरपंथी संगठन हैं जो बदले की भावना से लोगों के पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन जब हम लोग सत्ता में आते हैं तो हम किसी से बैर नहीं रखते. यहां तक भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भी बेवजह कार्रवाई करने के लिए हमारी आत्मा गवाही नहीं देती है.”
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अब जोड़-तोड़ की राजनीति का दौर समाप्त हो चुका है. पहले भाजपा के लोग सरकार तोड़ने या गिराने का काम करते थे. लेकिन अब उनको मुंह की खानी पड़ी है. उनकी खुद की स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है. जिस तरह से यह लोग पहले सरकार गिराते थे, अब वह दौर समाप्त हो चुका है.
बता दें कि, हरियाणा में जहां भाजपा रुझानों में पूर्ण बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है तो जम्मू-कश्मीर में जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के बीच टक्कर हो रही है. नेशनल कांफ्रेंस फिलहाल 41 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 26 सीटों पर. दोनों ही राज्यों में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.
–
एएस/