मुंबई, 13 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र की एनडीए सरकार पर तंज कसा.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. ये लोग जो झूठे आरोप लगा रहे हैं, ये चुनाव को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं. अपनी हार को देखते हुए धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने में लग गए हैं. लोग इनके ध्रुवीकरण को समझ चुके हैं कि इसके पीछे की मंशा क्या है?
एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस शासित राज्य में कांग्रेस की गारंटी अच्छे से चल रही है. हमारी गारंटी पर डीके शिव कुमार ने जवाब दे दिया है. इनका झूठ एक्सपोज हो गया है.
बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह पहले ही करना चाहिए था. पहले अगर सरकारों पर पाबंदी लगाई गई होती तो एक निश्चित डेट तक कोई करवाई नहीं होती. जब तक कोई सही कारण ना हो तब तक किसी के घर पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए. बुलडोजर चलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
अमित शाह के मुस्लिम को आरक्षण देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब इन सब बातों का कोई मतलब नहीं रहा, क्योंकि लोग इन बातों पर अब विश्वास नहीं करते हैं. कांग्रेस पार्टी का सौ साल का इतिहास है. हम लोग हमेशा गरीबों के पक्षधर रहे हैं. ये लोग झूठ बोलते हैं. लोग इनके झूठ को समझ गए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए. महंगाई और बेरोजगारी का बड़ा मुद्दा है, इस पर कोई जवाब नहीं देते हैं. जब आप सत्ता में हो तो विपक्ष आपसे सवाल करेगा ही. चुनाव में आप न बेरोजगारी पर बात करते हैं न गरीबी पर बात करते हैं.
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण का आरोप हम पर कौन लग रहा है, ये सब जानते हैं? 10 साल में आपने क्या किया? महाराष्ट्र में आपने ढाई साल में क्या किया? बंटोगे तो कटोगे वाला बयान इनके खिलाफ जाएगा. ये सब बातें देशहित में नहीं हैं.
–
एफजेड/