पटना, 30 अक्टूबर . बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े दावे किए.
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) पूरी तरह से एकजुट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. वर्तमान में हो रहे उपचुनाव में भी एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. बिहार में चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार भारी मतों से जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. हम आशा करते हैं कि इन सभी सीटों पर एनडीए का परचम लहराएगा और 2025 में भी 220 से अधिक सीटों पर एनडीए का कब्जा होने की हम उम्मीद रखते हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “हमारा पूरा विश्वास है कि बिहार उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित है. बिहार की जनता ने पिछले एनडीए के नेतृत्व में विकास कार्यों को देखा है, यही वजह है कि उपचुनाव में भी जनता हमें समर्थन देगी.”
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की रणनीतियों और गठबंधन की मजबूती के कारण झारखंड में भी हमारी स्थिति मजबूत है. वहां के लोग भी बदलाव की ओर देख रहे हैं और हम उन्हें बेहतर विकल्प प्रदान कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
वहीं, झारखंड में नई सरकार के गठन के लिए 81 सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 41 सीटों की जरूरत है.
–
पीएसके/एकेजे