अशनूर कौर ने की ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री, फैंस को कहा शुक्रिया

New Delhi, 25 अगस्त . ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है. इनमें ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ की अदाकारा अशनूर कौर भी शामिल हैं. Sunday को उन्होंने बीबी हाउस में प्रवेश किया. इंस्टाग्राम पर अशनूर की एक वीडियो क्लिप साझा की गई है, जिसमें वे प्रशंसकों का आभार जता रही हैं.

इस क्लिप में उन्होंने बिग बॉस जाने से पहले की तैयारियों की एक झलक भी दिखाई है. अशनूर कौर ‘बिग बॉस 19’ की सबसे युवा प्रतिभागी हैं. उन्होंने शो में प्रवेश करने के बाद इसे जीतने की इच्छा भी जाहिर की थी. अशनूर की टीम ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आपके प्यार, दुआओं और साथ से आखिरकार अशनूर कौर ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. जो फैंस उन्हें चार साल की नन्ही बच्ची से आज तक बढ़ते देख रहे हैं, उनके लिए यह खास मौका है, पहली बार रियलिटी टीवी पर असली अशनूर को देखने का, जो खूबसूरत, बेबाक और बहुत भावुक भी हैं. हम बेहद खुश हैं कि आप सभी इस सफर का हिस्सा बने हैं और अपने सपोर्ट से इसे और यादगार बना रहे हैं. अशनूर को चीयर करते रहिए, अपना प्यार बांटते रहिए और तैयार हो जाइए ढेर सारी नई और अनमोल यादों के लिए. अब असली रोमांच की शुरुआत होती है.”

इस वीडियो में अशनूर ने ये बताया कि जब तक वो ये वीडियो देखेंगे तब तक वह शो में प्रवेश कर चुकी होंगी. साथ ही उन्होंने फैंस को इतना सारा प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद भी कहा है. यह वीडियो उन्होंने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले बनाया था.

अशनूर कौर ने अपना करियर छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था. उन्होंने 2009 में ऐतिहासिक टीवी सीरियल ‘झांसी की रानी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘साथ निभाना साथिया’, ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

‘बिग बॉस’ में आने से पहले उन्होंने ‘सुमन इंदौरी’ टीवी सीरियल में मुख्य अभिनेत्री के किरदार में लोगों को खूब पसंद आई थीं. इस सीरियल में अशनूर के साथ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आई थीं.

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर हो चुका है. जियो सिनेमा पर टीवी से 90 मिनट पहले ही सारे एपिसोड टेलिकास्ट किए जाएंगे. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 16वीं बार इस शो की मेजबानी कर रहे हैं.

जेपी/एएस