नई दिल्ली, 27 मार्च . दिल्ली सरकार के बजट पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शिक्षा बजट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों पर अब दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में एजुकेशन सिस्टम बेहतर हो रहा है.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने से बात करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी का एजुकेशन सिस्टम ऐसा था कि दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले में मौजूद 48 स्कूलों में एक लाख 48 हजार बच्चे पढ़ते थे, यानी एक स्कूल में ढाई हजार बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे थे, जिनमें से अधिकांश बच्चे अल्पसंख्यक समाज से आते हैं. ‘आप’ ने ऐसा सिस्टम बनाया कि अल्पसंख्यक समाज की बेटियों को 7 से 8 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता था. ये उनका एजुकेशन सिस्टम था.”
उन्होंने आतिशी के आरोपों का जिक्र करते हुए आगे कहा, “आतिशी आजकल कुछ ऐसी बातें कर रही हैं, जैसे पहले क्रिकेट खेलते समय बच्चे करते थे. सत्ता चली गई, फिर भी वह समझ नहीं पाई हैं कि भाजपा सरकार में एजुकेशन सिस्टम कितना बेहतर हो रहा है. हम नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं और दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बजट को 31 प्रतिशत तक बढ़ाया है, जिससे साफ है कि हमारी सरकार कैसे खेलेगी.”
इससे पहले मंत्री आशीष सूद ने कहा था, “ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों के अभिभावकों की ओर से कई शिकायतें मिली हैं. स्कूल उन्हें स्कूल से ही किताबें, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म का पूरा सेट खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इन छात्रों के लिए यूनिफॉर्म मुफ्त होने के बावजूद, उन्हें खरीदने के लिए दबाव डाला जा रहा है. इस तरह की हरकतों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा पेश बजट को ‘हवा-हवाई’ करार दिया है. उन्होंने इसे आधारहीन बताते हुए दावा किया कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. आतिशी ने सवाल पूछा कि आखिर बीजेपी सरकार ने इस बार आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं पेश किया?
–
एफएम/केआर