किश्तवाड़, 30 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने गरीब परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगाई है. इस योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान का सपना अब साकार होता दिख रहा है.
यह योजना दूरदराज के क्षेत्रों में अनगिनत परिवारों के भीतर आशा और सम्मान का संचार कर रही है.
इससे किश्तवाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र बिड्डा में रहने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. यह योजना पवन कुमार के जीवन में नई खुशियां लेकर आया है.
किश्तवाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंचायत नागसेनी के गांव बिड्डा के रहने वाले पवन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर पक्का मकान बनवाया. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है. योजना के लाभार्थी पवन कुमार ने से बातचीत के दौरान कहा कि मैं बिड्डा, नागसानी से हूं. हम पहले कच्चे घर में रहते थे. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का हमने लाभ लिया है. अब हम भी पक्के घर में रहने लगे हैं. अब हमारे मकान का छत लेंटर वाला हो गया है.
पवन कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताया है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ हमने मेरी मां के नाम पर लिया है. पहले मेरा मकान कच्चा होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि हम बर्फीली जगह पर रहते हैं, जिसकी वजह से कच्चे मकान में पानी आ जाता था. यह समस्या आए दिन हुआ करती थी. अब हमने पक्का घर बना लिया है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. योजना में उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी