Mumbai , 12 अगस्त . ‘तीसरी मंजिल’, ‘उपकार’, ‘कटी पतंग’, और ‘नादान’ जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाने वाली वरिष्ठ Actress आशा पारेख ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील अपने फैंस से की है.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गर्व से हाथ में तिरंगा थामे हुए हैं. इसके साथ ही Actress ने प्रशंसकों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की है. Actress ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “जैसे ही देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, आइए हम सब मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाएं. तिरंगा वॉलंटियर बनें और 11 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराएं. अपनी तिरंगे के साथ सेल्फी वेबसाइट ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपलोड करें.”
‘हर घर तिरंगा’ अभियान को India Government ने 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया था. इसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना है. इस अभियान ने देशभर में लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
आशा पारेख ने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘मां’ से की थी. उन्हें मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय ने एक स्टेज पर डांस परफॉर्म करते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने Actress को फिल्म ‘बाप बेटी’ में काम दिया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी चली नहीं थी. इसके बाद Actress ने कुछ और फिल्मों में बाल कलाकार के रोल किए, लेकिन फिर पढ़ाई के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी.
चार दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 1992 में उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए India Government ने पद्म श्री से सम्मानित किया. 2020 में उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला. आशा पारेख आज भी अपनी कला और सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
–
एनएस/केआर