
झालावाड़ . गर्मी शुरू होते ही बाजारों में नींबू की डिमांड बढ़ने लगी है. डिमांड बढ़ने से नींबू के दाम आसमान पर हैं. रिटेल मार्केट में नींबू के दाम 160 से 200 रुपए प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं.
सब्जी विक्रेता बद्रीलाल ने बताया कि इस समय गर्मी शुरू होते ही नींबू की डिमांड ज्यादा हो जाती है, लेकिन उस हिसाब से उसकी सप्लाई मार्केट में नहीं हो पाती, इसीलिए नींबू के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं. आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं, क्योंकि पिछले साल इस सीजन में नींबू का भाव खुदरा बाजार में 300 से 400 रुपए प्रति किलो तक हो गया था. इस साल भी ऐसा हो सकता है. एक सप्ताह में ही बाजार में भाव में तेजी आई है, जबकि पहले 100 रुपए किलो से भी कम में मिल रहा था. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि गर्मी के सीजन में अधिकांश नींबू बाहर से आता है. गर्मी के कारण लोकल में नींबू नहीं आ रहे हैं. यह भी भाव बढ़ने का कारण है.