हरियाणा में सरकार बनते ही वादा पूरा करने लगी भाजपा सरकार : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . हरियाणा की नई सरकार ने शपथ लेते ही गुरुवार को 24 हजार युवाओं को नौकरियों का अनूठा तोहफा दिया. वादा निभाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों का परिणाम जारी कर दिया. यह परिणाम चुनाव आचार संहिता के कारण अटका हुआ था. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादे पर खरी उतरती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने 2014 से लेकर आज तक गरीबों के लिए काम किया है. हमने वादा किया था कि इन भाइयों को कोर्ट के आदेश के अनुसार न्याय मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा सरकार ने आज पहली बैठक में गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए जो फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है और इस फैसले से गरीबों, दलितों और मेरे भाइयों को फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता के भाईचारे के लिए प्रतिबद्ध रही है और प्रधानमंत्री मोदी उनके उत्थान और आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनके लिए लगातार काम कर रहे हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता एक सिपाही की भूमिका निभा रहा है.

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद जल्द ही चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति दे दी जाएगी. इन पदों के लिए कुल करीब 24 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. हरियाणा में यह पहली बार है कि इतने पदों और इतनी श्रेणियों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से प्राथमिकता मांगी गई थी. अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकता दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए युवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आरके/