लोकसभा चुनाव आते ही बिहार में बाहुबलियों की बहार

पटना, 21 मार्च . लोकसभा चुनाव आते ही बिहार में बाहुबलियों की बहार आ गई है. हाल के दिनों में देखा गया है कि कई दबंग, बाहुबली और जेल में सालों की सजा काट चुके नेता और उनके परिजन अब बिहार में सियासी दलों की पसंद बन रहे हैं.

वैसे, बिहार के लिए यह कोई नई बात नहीं है. यहां दबंग और बाहुबलियों की राजनीति में पूछ होती रही है. एक बार फिर उनकी पूछ बढ़ गई है. बाहुबली के रूप में चर्चित पूर्व सांसद की पत्नी लवली आनंद ने अपने बेेटे के साथ हाल ही में राजद को छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी.

लवली आनंद के शिवहर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. बिहार में आनंद मोहन के नाम कई अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. आनंद मोहन हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे, लेकिन बिहार सरकार के कानून में परिवर्तन करने के बाद वे जेल से रिहा हो गए.

बुधवार को दिल्ली में अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव भी इस चुनाव में कांग्रेस की जरूरत बन गए हैं. पप्पू यादव भले पिछले कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहे हों, लेकिन उनकी पुरानी छवि बाहुबली की रही है. उनपर हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित कई मामले दर्ज हुए थे.

यादव के पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है. वहीं 17 साल जेल की सजा काटकर बाहर आए अशोक यादव के भी लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने की बात सामने आई है. उन्होंने दो दिन पहले ही शादी की है. अब चर्चा है कि राजद उनकी पत्नी को मुंगेर से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

शादी करने के बाद अशोक यादव अपनी पत्नी के साथ लालू प्रसाद के पास आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी कई बाहुबली या उनका परिवार इस चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.

एमएनपी/एफजेड