नई दिल्ली, 9 मार्च . कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसकी जानकारी मनीष खंडूड़ी ने सोशल मीडिया से दी थी. अगले ही दिन शनिवार को वह भाजपा में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में उनका शामिल होना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष खंडूड़ी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”जहां तक लीडरशिप की बात है, इंसान अच्छे और बुरे हर जगह मिलते हैं. राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं, लेकिन, इस देश का नेतृत्व कोई कर सकता है तो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.”
ज्ञात हो कि मनीष खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ा था. जहां उन्हें अपने पिता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
–
एसके/