झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही पेपर लीक की सीबीआई जांच होगी : शिवराज सिंह चौहान

रांची, 14 नवंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बगोदर विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने पूरे प्रदेश को लूटकर तबाह कर दिया है. जनता ने भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी पहले चरण में दो तिहाई सीटें जीत रही है और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. झारखंड में जेएमएम के कुशासन का अंत होगा और भाजपा के सुशासन का सूर्योदय होगा.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस अब झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को भी रसोई गैस सिलेंडर देगी. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एलान किया है कि वह झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को केवल 450 रुपए में सिलेंडर देंगे. सच तो यह है कि वोटों के लालच में ये घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं. वोटर लिस्ट में उनके नाम जुड़वाए जा रहे हैं. उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए हमारी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो झारखंड के निवासी कम हो जाएंगे और घुसपैठिए ज्यादा हो जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा और एक-एक घुसपैठिए को चिन्हित कर बाहर निकाला जाएगा. झारखंड में कानून व्यवस्था बद से बदतर है. राज्य में 7,400 से ज्यादा बलात्कार हुए हैं. हेमंत सोरेन सरकार में हर चीज का रेट तय है. यहां सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ के लिए हजारों करोड़ रुपए भेजे थे, जिससे पाइप लाइन बिछाकर हर गांव-घर में नल लगाए जाने थे, लेकिन किसी भी गांव या घर में नल नहीं लगे. सोरेन सरकार ‘जल जीवन मिशन’ का पैसा भी डकार गई. इतना ही नहीं मनरेगा और गरीबों के पक्के आवास का पैसा भी गठबंधन की सरकार ने हजम कर लिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 25-25 लाख रुपए में पेपर लीक करवाए गए हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. जेएमएम सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर नौजवानों को ऐसा दौड़ाया कि वो जिंदगी की जंग हार गए. 19 बच्चों की जान चली गई.

एसएनसी/एबीएम