जैसे ही ‘आप’ नेता गिरफ्तार होते हैं, केजरीवाल को दिल्ली की कानून व्यवस्था की फ्रिक होती है : शाजिया इल्मी

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कुरान शरीफ बेअदबी मामले में नरेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर भी पलटवार किया.

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर शाजिया इल्मी ने कहा कि बड़ी अजीबो-गरीब बात है, जैसे ही उनको खबर मिलती है कि नरेश बाल्यान पकड़े जा रहे हैं, ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग के बाद जैसे ही पता चलता है कि एक और गिरफ्तारी हो रही है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन की बड़ी फिक्र हो जाती है. अब कानून की स्थिति तो बहुत दिनों से एक जैसी रही है, एक दिन में कुछ नया तो नहीं हुआ है, तो ऐसा क्या हुआ कि वह बहुत डर गए हैं या समझ गए हैं कि उनकी पोल खुल गई है, लोग समझ गए हैं कि कितने बदमाश लोग उनकी पार्टी में हैं और एक विधायक जेल जा रहा है. दो दिन बाद एक और विधायक जेल गया. इसीलिए, अचानक उनको क्राइम याद आ गया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कितनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

शाजिया इल्मी ने कहा कि नरेश बाल्यान का ऑडियो क्लिप साफ तौर पर बताता है कि किस तरह से वह फिरौती कर रहे थे, एक गैंगस्टर के साथ मिलकर उगाही कर रहे थे. एक डेवलपर को धमकी देकर पैसा निकालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, यह मामला उससे भी कहीं ज्यादा संजीदा है. सोचिए कैसे ये लोग हैं कि अपनी राजनीतिक जमीन को बनाने के लिए 2017 में पंजाब के विधानसभा चुनाव में बाकायदा मालेरकोटला जाते हैं, आखिर मालेरकोटला ही क्यों, क्योंकि वहां पर मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है. वहां पर जाकर किस तरह से कुरान शरीफ के पन्नों को फड़वाते हैं और सड़क पर फेंकवाते हैं, ताकि धार्मिक उन्माद पैदा हो.

उन्होंने आगे कहा कि जब शिकायत होती है तो मालेरकोटला के एडिशनल सेशन जज इनको माफ कर देती हैं. लेकिन, मोहम्मद अशरफ नाम का जो स्थायी निवासी है, वह इस मामले को खुलवाता है और कहता है कि नहीं नरेश यादव जिम्मेदार है. जब टेलीफोन एक्सचेंज और मैसेज देखे जाते हैं. 24 जून को ये वाकया हुआ है तो पता चलता है कि 20 से 23 जून तक दोनों के बीच में बातचीत हो रही थी. विवेक और नरेश यादव के बीच में और अब देखिए ये 2016 की बात है, उससे साफ जाहिर होता है कि विवेक का इकबालिया बयान है, जिसमें वह खुद कह रहा है कि इस आदमी ने मुझसे कहा था ब्रिटिश काउंसिल में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए मिला था. हम लोग दोस्त बने थे, इसने हमसे कहा था और इसके लिए हमें कुछ दिया भी था.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खुद को मुसलमानों का मसीहा बताने वाली पार्टी के नेता अमानतुल्ला खां, शोएब इकबाल जगह-जगह जाकर अपने बारे में बताएं. सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल में जाएं और बताएं कि किस तरह से कुरान शरीफ की बेअदबी की गई. यहां तक कि अखिलेश यादव के साथ जाएं और सभी इलाकों में बताएं कि देखिए हमारे लोग हैं, जो कुरान शरीफ की बेअदबी भी करते हैं. हम ऐसे शातिर और मक्कर लोग हैं. अखिलेश यादव संभल पर बहुत उग्र हो रहे हैं और बहुत फिक्र हो रही है, क्या उनको फिक्र हो रही है अपने एक साथी की, जिसके साथ फोटो-ऑप करवाते रहते हैं कि ये वो लोग हैं जो बाकायदा मुसलमानों के जज्बातों के साथ खिलवाड़ करते हैं और कुरान शरीफ के पन्ने फड़वाते हैं.

एसके/एबीएम