ग्वालियर, 13 जून . Gujarat के Ahmedabad में प्लेन क्रैश में ग्वालियर निवासी मेडिकल स्टूडेंट आर्यन राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई. आर्यन की मौत के बाद उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आर्यन राजपूत Ahmedabad मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र थे. वह Madhya Pradesh के ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिगसौली गांव के रहने वाले थे. जिस वक्त प्लेन क्रैश हुआ, उस दौरान वह मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मेस में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहे थे. उसी वक्त बिल्डिंग पर Ahmedabad से लंदन के लिए उड़ान भर रहा प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई. आर्यन की मौत की खबर के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है. पूरा गांव गमगीन है.
परिवार के भाई भीकम सिंह ने पत्रकारों को बताया, “आर्यन बहुत होनहार स्टूडेंट था. उसने गांव में ही रहकर 12वीं तक पढ़ाई की और पिछले साल नीट एग्जाम क्लियर किया. इसके बाद उसे Ahmedabad का Governmentी मेडिकल कॉलेज अलॉट हुआ था. आर्यन अभी 31 मई को Ahmedabad से अपने गांव आया था. यहां परिवार वालों से मुलाकात हुई थी, लेकिन Thursday को हुए विमान हादसे में आर्यन ने अपनी जान गंवा दी.”
दरअसल, Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की पैसेंजर फ्लाइट एआई 171 Thursday दोपहर क्रैश हो गई. विमान में चालक दल के 12 सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें सिर्फ एक बच सका. Thursday दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड बाद अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और भयानक आग लग गई.
विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल हैं. अन्य मृतक यात्रियों में 168 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं.
हादसे के बाद Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल समेत कई Political दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है.
–
एससीएच/एकेजे