भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान

नई दिल्ली, 4 मई . कांग्रेस को झटका देने वाले दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नसीब सिंह एवं नीरज बसोया, और अमित मलिक ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकत की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. लवली और राजकुमार चौहान दिल्ली की शीला दीक्षित सरकारों में मंत्री भी रह चुके हैं.

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान , नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विनोद तावड़े, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, संजय मयूख और वीरेन्द्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

विनोद तावड़े ने कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि लग रहा था कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी लेकिन राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन भर दिया. पीएम मोदी कहते हैं , ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ लेकिन कांग्रेस का नारा ‘बेटा बचाओ बेटा बढ़ाओ’ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले वायनाड को अपना घर बताया और फिर रायबरेली चले गए और ऐसे लोगों के साथ रहना अरविंदर सिंह लवली, और उनके साथियों को पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकसित भारत अभियान के साथ जुड़ने का फैसला किया.

हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में विकास कार्य ठप्प करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता ने शीला दीक्षित की सरकार के समय अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान का काम देखा है, और भाजपा इन सभी नेताओं की क्षमता का सदुपयोग करेगी.

वीरेन्द्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि सब मिलकर दिल्ली में भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

भाजपा में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्र निर्माण और दिल्ली की लड़ाई में सहयोग का मौका देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज पांच साथी भाजपा में आए हैं लेकिन पूरा काफिला तैयार है. इसमें कोई शक नहीं है कि केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आने वाले दिनों में वह दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. राजकुमार चौहान ने दिल्ली की आप सरकार पर जमकर निशाना साधा.

एसटीपी/एकेजे