रांची, 30 दिसंबर . चुनावी राज्य दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच तकरार को लेकर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर धोखा देने का आरोप लगाया.
विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप के आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को अलग-अलग लड़ने और उनके बीच चल रही सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “अरविंद केजरीवाल अलग टाइप के प्राणी हैं. चाहे अन्ना हजारे को धोखा देने की बात हो या दिल्ली की जनता या फिर खुद के विधायक को धोखा देने की बात हो, उनके बारे में लगातार ऐसी चर्चाएं होती रहती हैं, उनके लिए कोई नई बात नहीं है.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल अपना अस्तित्व खो रहे हैं. दिल्ली में जिस तरीके से कांग्रेस का प्रभाव बढ़ा है, उससे अरविंद केजरीवाल की चिंता भी बढ़ी है. वो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और कभी भी ‘इंडिया गठबंधन’ को समझ नहीं पाए. इस गठबंधन को भारतवर्ष के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सत्ता पाना इंडिया गठबंधन का मकसद नहीं है, भले यह किसी दल विशेष का हो सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी की कुरीतियों से राहत दिलाने के लिए हम लोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया था. पूरे देश में जैसे आम आवाम परेशान था, जो नफरत का बाजार खोला गया था, उसको मोहब्बत के बाजार में बदलने के लिए हमने इंडिया गठबंधन बनाया था.”
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा केरल को मिनी पाकिस्तान कहना है और आतंकवादियों के वोट के कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वायनाड से जीतने वाले बयान की राजेश ठाकुर ने आलोचना की थी. उन्होंने कहा, “मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति, जिसका जन्म कांग्रेस में हुआ हो, यूथ कांग्रेस की राजनीति से उठकर ऊपर आया हो, उसको अपने आप को जस्टिफाई करने के लिए ऐसे बयान देने पड़ते हैं.”
–
एससीएच/एबीएम