अरविंद केजरीवाल का शासन दिल्ली के लिए श्राप : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 20 जुलाई . दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदूषण की लड़ाई के लिए पूरा पैसा भेजा गया, लेकिन ‘आप’ सरकार की लापरवाही के कारण इस पैसे का इस्तेमाल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आप की सरकार दिल्ली के लिए श्राप के समान है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विश्व की सबसे ज्यादा प्रदूषण वाली राजधानी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले छह साल में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिया गया एक तिहाई पैसा भी इस्तेमाल नहीं किया है. अगर वह पैसा खर्च किया जाता, तो शायद प्रदूषण की स्थिति सुधर सकती थी.

उन्होंने कहा कि, सरकार ने जो एयर प्यूरीफायर लगाए, उसमें भी दलाली ली गई, और अब वह भी बंद पड़े हैं. प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार गंभीर नहीं है. केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार को प्रदूषण से लड़ने के लिए पैसे देती है, लेकिन सरकार उसको खर्च नहीं करती है. दिल्ली की जनता सांस जैसी बीमारियों से लड़ने व घुटकर जीने के लिए मजबूर है.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार से सवाल करते हुए कहा, आखिर दिल्ली वालों ने आपका क्या बिगाड़ा है? आपकी मंत्री रोना रोती हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. केंद्र सरकार आपको जो पैसा देती है, उसको आप खर्च नहीं करते. क्योंकि आपकी नियत काम करने की नहीं है, आपकी नियत दिल्ली को लूटने की है.

एएस/