नई दिल्ली, 17 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए बस में फ्री सफर की घोषणा की है. उनके इस फैसले पर जेडीयू ने सवाल उठाए हैं. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जो पार्टी तीसरी बार जनता से जनादेश मांगने जा रही है, उसने ऐसी मांगों को पहले पूरा क्यों नहीं किया.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने से कहा, “आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जमीनी सच्चाई का अहसास हो गया है. दिल्ली उनके हाथ से फिसल रहा है और इसलिए केजरीवाल बार-बार कभी पूर्वांचलियों को उकसाने की कोशिश करते हैं तो कभी वह उनके खिलाफ टिप्पणी भी करते हैं. कभी दिल्ली में ऐसे वादे करते हैं, जिनके लिए उन्हें समय तो मिला मगर उसे आजतक पूरा नहीं किया गया.”
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के वादों का अब कोई मतलब नहीं है. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वह सोच-समझकर ही इस बार वोट करेगी.
राजीव रंजन ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लिए सत्ता में आना तो बहुत दूर की बात है. इस बार उनके एक भी विधायक का जीतना बहुत मुश्किल है. मैं उनसे यही पूछना चाहूंगा कि वे जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने क्यों दिखा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है. यहां मुकाबला सिर्फ आप और भाजपा के बीच है.”
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के आंकड़ों को फर्जी बताए जाने वाले उनके बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “वह एक बार आंकड़ों के जरिए महाकुंभ की आस्था और विश्वास पर सवाल खड़े कर रहे हैं. महाकुंभ में मौजूद दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह है और श्रद्धालुओं ने भी इंतजाम को लेकर खुशी जाहिर की. संगम पर लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मेरा मानना है कि जनता ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है.”
–
एफएम/एकेजे