अरविंद केजरीवाल के विकास के वादे आज भी अधूरे : बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 7 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने दिल्ली की समस्याओं और आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला बोला. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के सांसदों, नेताओं की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का वेद मंत्रों के साथ भूमि पूजन और हवन कर उद्घाटन किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पार्टी के चुनावी अभियान ‘अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’ का भी ऐलान किया.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास को लेकर जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वह आज भी अधूरे हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि यमुना नदी की सफाई कराएंगे, लेकिन यमुना अब पहले से भी अधिक प्रदूषित हो चुकी है. छठ पूजा के दौरान जब महिलाएं नदी में पूजा करने गईं, तो उन्हें टॉक्सिक पानी में डुबकी लगानी पड़ी. यमुना की सफाई के वादे के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

दिल्ली की सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली का जिक्र करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर जलभराव और बिजली की किल्लत आम बात हो चुकी है. बारिश में जलभराव के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है, जबकि गर्मी में लोग पानी के लिए तरसते हैं. यही नहीं, केजरीवाल सरकार के विधायक भी ड्रेनेज सिस्टम की सफाई नहीं करवा रहे हैं और जनता की शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस घटना से साफ है कि सरकार ने इस अहम मुद्दे को नजरअंदाज किया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सिर्फ प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया है. दिल्ली की असल समस्याओं को सुलझाने में कोई कामयाबी नहीं हासिल की. सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ-साथ सिर्फ सत्ता का भोग किया और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस बार बीजेपी दिल्ली के लोगों की आवाज बनकर उभरेगी और दिल्लीवासियों की समस्याओं को सुलझाएगी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, अब बदलाव जरूरी है. हम ‘अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’ के नारे के साथ दिल्लीवासियों के बीच जाएंगे.

पीएसके/