10 साल अरविंद केजरीवाल ने जनता के हित में काम किया : राम सिंह नेताजी

नई दिल्ली, 22 नवंबर . दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी. बदरपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. टिकट मिलने पर उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. रामसिंह नेताजी ने से बात करते हुए आप के 10 साल के शासन की जमकर तारीफ की.

रामसिंह नेताजी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चुनाव लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल ने बीते 10 साल में दिल्ली में जो काम किया है वह दिल्ली की जनता जानती है. केजरीवाल के संदेश के साथ हम विधानसभा में एक-एक व्यक्ति के पास जाएंगे.

बदरपुर विधानसभा के मुद्दों के बारे में उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में पानी की समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. आज तक सीवर कनेक्शन की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई. राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन की लड़ाई वह लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि चौड़ी सड़कें नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. यहां के मौजूदा विधायक ने काम पूरे नहीं किए. हमारी कोशिश रहेगी कि हम जनता को अधिक से अधिक सुविधा दें.

उन्होंने कहा कि भाजपा या अन्य दलों से जो भी प्रत्याशी होंगे उन्हें वह हल्के में नहीं लेंगे, चुनाव है तो मजबूती के साथ लड़ेंगे.

पिछले चुनाव में कुछ वोटों से अपनी हार पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर जनता में दुख है. लोग इस बार पिछली हार का बदला लेंगे.

डीकेएम/एकेजे