पटना, 5 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश की राजनीति में ‘फ्रॉडिज्म युग’ का प्रणेता बताया.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता सिन्हा ने कहा, “देश की राजनीति में अगर ‘फ्रॉडिज्म युग’ कोई लाया है, तो उनका नाम अरविंद केजरीवाल है.”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता को न तो संविधान में विश्वास है और न ही वे संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. वह जब चुनाव जीतेंगे तो अपने अहंकार में अपने यश की गाथा गाएंगे, और जब हारेंगे तो संवैधानिक संस्थाओं को कलंकित और बदनाम करेंगे. ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी नहीं होते, पंजाब इसका उदाहरण है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से साफ हो रही है. बिहार में भी भय लगा हुआ है.
उन्होंने कहा, “बिहार की जनता मन-मिजाज बना चुकी है. जो लोग ‘बिहारी’ शब्द को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, वे जनता को भ्रमित नहीं कर सकते.”
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी बुधवार को एक महीने में दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. यहां पटना में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष पर जोरदार निशाना साधा. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके नेतृत्व के साथ चलने के लिए संकल्पित है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में विकास कार्यों की गति डबल इंजन सरकार के कारण तेज हुई है.
–
एमएनपी/एकेजे