अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज की समस्याओं को उठाया : सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 13 जनवरी . आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा.

उन्होंने से खास बातचीत के दौरान कहा कि आज जाट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचा और उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा जाट समाज की समस्याओं के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज की आवाज़ को समझा और उनके मुद्दों को उठाने का वादा किया.

‘आप’ नेता ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली के जाट समाज के बच्चों को आरक्षण के आधार पर प्रवेश नहीं मिल सकता, जबकि राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को यह लाभ प्राप्त है. इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी सहमति जताई और कहा कि वह इस मुद्दे को उठाएंगे और समाधान का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा, “जाट समाज के प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जाट समाज के आरक्षण को लेकर किए गए वादों से मुंह मोड़ लिया है.”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसे वादे हुए थे, जो पूरे नहीं किए गए और जाट समाज की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी अपनी बत रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी इस महीने दिल्ली के सीलमपुर में एक चुनावी रैली करेंगे. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार कमजोर हो रहा है. पिछले दो चुनावों में कांग्रेस दिल्ली विधानसभा में कोई सीट नहीं जीत पाई है और इस बार भी उनका खाता खुलने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने का काम करती है, लेकिन आज तक एक भी आरोप साबित नहीं हो पाए हैं. सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं. देश की जनता अब इन लोगों को समझ चुकी है.

एसएचके/