
चंडीगढ़, 6 सितंबर . पंजाब त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल ने Saturday को भीषण बाढ़ में पंजाब के लोगों के हौसलों की तारीफ की.
अरविंद केजरीवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके पंजाब में जारी भीषण बाढ़ के बीच लोगों के हौसले की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “आज पंजाब जिस हिम्मत और हौसले के साथ इस भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, वह काबिले-तारीफ है. लोग एक-दूसरे का हाथ थामकर खड़े हैं. यही पंजाब की असली ताकत है.”
केजरीवाल ने पंजाब त्रासदी में ‘आप’ कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सराहा. उन्होंने लिखा कि आप कार्यकर्ता दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं. उन्होंने इसे केवल सेवा न मानकर एक बड़ा पुण्य बताया. अपनी पोस्ट में उन्होंने प्रार्थना की, “भगवान सबको और हिम्मत दे ताकि हम मिलकर हर पीड़ित परिवार तक मदद पहुंचा सकें. पंजाब इस आपदा से और मजबूत होकर निकलेगा.”
बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. राज्य के कई हिस्सों में सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच प्रदेश की सत्ताधारी ‘आप’ Government के तहत राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ विपक्षी नेताओं ने उनके Gujarat दौरे पर सवाल उठाए. हालांकि, उन्होंने पंजाब के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रभावित परिवारों तक खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं. राज्य Government ने भी केंद्र से अतिरिक्त राहत राशि की मांग की है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके.
–
एससीएच/डीकेपी