नई दिल्ली, 6 जनवरी . अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर रेड डाली जाएगी. यह उन्हें विश्वास सूत्रों से पता चला है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.”
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट विभाग में एक झूठा मामला तैयार कर उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है और साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर एक बार फिर रेड डालने की तैयारी हो रही है. अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी और विपक्षी पार्टियों पर हमलावर बने हुए हैं और अब उनका यह पोस्ट एक बार फिर सामने आया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी करने की बात कही है. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि तकरीबन छह प्रतिशत वोट काटे गए हैं और 10 प्रतिशत नए वोट जोड़े गए हैं. यह आम आदमी पार्टी को हराने के लिए किया जा रहा है.
–
पीकेटी/