नई दिल्ली, 29 दिसंबर . दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हैं और एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा को लेकर आश्वस्त नहीं है, बौखलाहट दिखाई दे रही है. क्योंकि वो लगातार घूम फिर कर नई दिल्ली विधानसभा की बात कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. उनकी बातों में साफ रूप से दिख रहा है कि वह कहीं न कहीं हतोत्साहित हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जनता उनको स्वीकार नहीं कर रही है. इंटरनल सर्वे में उनका वोट प्रतिशत काफी कम हुआ है. इससे साफ लगता है कि केजरीवाल के अपने चुनाव क्षेत्र में मतदाता उनके साथ नहीं हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने मनीष सिसोदिया के बारे में जो बौखलाहट दिखाई और कांग्रेस पर अपना गुस्सा उतारा, उससे जाहिर के है कि मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा में काफी दिक्कत आ रही हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर मोर्चे पर सच सामने आ रहा है. अब अरविंद केजरीवाल की झूठ की दुकान चल नहीं पा रही है. लोगों को सच समझ में आने लगा है. वो बार-बार लोगों को गुमराह करके अपनी जीत का रास्ता बनाने की कोशिश करते थे, लेकिन इस बार वे जाल में फंस गए.
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आपने दस साल तो कुछ नहीं किया. आपने सिर्फ राजनीति की और आरोप-प्रत्यारोप करे. केंद्र सरकार के कामों में रोड़ा अटकाया. दिल्ली की विधानसभा में अनाप-शनाप बोला. एक बार भी दिल्ली के विषयों पर चर्चा नहीं होने दी. विपक्ष को सवाल भी नहीं पूछने दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि खुद केजरीवाल का दिल्ली के विकास पर कोई ध्यान नहीं रहा. वो केवल प्योर पॉलिटिक्स में रहते थे.
भाजपा नेता ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनके आशीर्वाद से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोग पूरी तरह से तय कर चुके हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.
–
एफजेड/