अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की

चंडीगढ़, 1 सितंबर . पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, जिससे 10 जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने कार्यकर्ताओं से राज्य में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए मदद भेजने की अपील की है.

दिल्ली के पूर्व Chief Minister और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक जरनैल सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद कीजिए. आप कहीं से भी उन्हें मदद भेज सकते हैं. आम आदमी पार्टी के दुनिया भर के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे इस भीषण त्रासदी में दिल खोलकर मदद करें.

इससे पहले तिलक नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं. ‘पंजाब Chief Minister बाढ़ राहत कोष’ में आपका छोटा सा योगदान भी हजारों जिंदगियों के लिए सहारा बन सकता है. उन्होंने बैंक डिटेल्स भी शेयर किए.

वहीं, एक दिन पहले Chief Minister भगवंत मान ने Sunday को Prime Minister Narendra Modi को एक पत्र लिखकर राज्य के लिए राहत की मांग की. Chief Minister ने कहा कि पंजाब के लिए मुश्किल समय है, इसलिए केंद्र सरकार पंजाब का 60,000 करोड़ रुपए का रुका हुआ फंड जारी करे.

Chief Minister भगवंत मान ने लिखा- पंजाब इस समय दशकों की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक से जूझ रहा है, जिसका असर लगभग 1000 गांवों और लाखों लोगों पर पड़ा है. भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण 7 जिलों गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और होशियारपुर में भीषण बाढ़ आ गई है. स्थिति बिगड़ती जा रही है और आने वाले दिनों में और बिगड़ने की आशंका है.

भगवंत मान ने लिखा कि वर्तमान में लगभग 3 लाख एकड़ कृषि भूमि खासकर धान के खेत बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. कटाई से कुछ हफ्ते पहले ही फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा पशुधन की भी व्यापक क्षति हुई है, जिसका उन ग्रामीण परिवारों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिनकी आजीविका डेयरी और पशुपालन पर बहुत अधिक निर्भर है.

Chief Minister ने बताया कि जीएसटी लागू होने और वैट व्यवस्था से हटने के कारण राज्य को 49,727 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ, जिसका कोई मुआवजा नहीं मिला. पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण विकास कोष और बाजार विकास शुल्क में कमी के कारण 8,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. मान ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पंजाब में 828 करोड़ रुपए की पीएमजीएसवाई परियोजनाओं को रद्द कर दिया. इससे राज्य की ग्रामीण कनेक्टिविटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. पंजाब के सीएम ने केंद्र सरकार से पंजाब के 60,000 करोड़ रुपए के रुके हुए फंड को तुरंत जारी करने का अनुरोध किया.

उन्होंने पत्र में लिखा, “पंजाब बाढ़ की भीषण परिस्थितियों के कारण कठिन समय का सामना कर रहा है. आपसे अनुरोध है कि Government of India अटकी पड़ी पंजाब की धनराशि को जारी करे.” भगवंत मान ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मुआवजा राशि को 50,000 प्रति एकड़ तक बढ़ाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के मुआवजा नियमों में तत्काल संशोधन किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि State government केंद्र की योजना के अनुसार 25 प्रतिशत योगदान देना जारी रखेगी.

डीकेपी/