अरुणाचल के कीवी को मिली वैश्विक पहचान, राज्यपाल परनाइक ने संभाला प्रमोशन अभियान

ईटानगर, 28 नवंबर . अरुणाचल प्रदेश के Governor लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक (सेवानिवृत्त) अरुणाचल कीवी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अधिकारियों ने Friday को बताया कि Governor का यह अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत को सम्मान और बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की गहरी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

Governor परनाइक देश और विदेश के विभिन्न लोगों से सीधे जुड़कर अरुणाचल की कृषि क्षमता को सामने ला रहे हैं और राज्य के कीवी उत्पादकों के सबसे मजबूत प्रवक्ताओं में उभरे हैं.

राजभवन के एक अधिकारी के अनुसार, हर साल President, उपPresident, Prime Minister, केंद्रीय मंत्रियों, Governorों और मुख्यमंत्रियों समेत देश के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों को अरुणाचल कीवी के विशेष पैक भेजे जाते हैं. इस वर्ष एक महत्वपूर्ण पहल के तहत राजभवन ने पहली बार विभिन्न दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को भी अरुणाचल कीवी भेजी है, ताकि वैश्विक बाजारों में नई संभावनाओं की खोज की जा सके और किसानों के लिए निर्यात के नए रास्ते खोले जाएं.

अधिकारी ने बताया कि इस पहल से जहां अरुणाचल कीवी के उत्कृष्ट स्वाद और गुणवत्ता का प्रदर्शन होता है, वहीं राज्य का यह गर्व भी सामने आता है कि India के कुल घरेलू कीवी उत्पादन में लगभग 40 प्रतिशत योगदान अरुणाचल प्रदेश का है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश कीवी की ऑर्गेनिक प्रमाणन प्राप्त करने वाला India का पहला राज्य है, जो राज्य की टिकाऊ और पर्यावरण-सम्मत कृषि पद्धतियों को दर्शाता है.

Prime Minister Narendra Modi ने अरुणाचल कीवी उपहार में प्राप्त होने पर Governor के इसकी सराहना की और कहा कि यह उपहार अरुणाचल प्रदेश की उपजाऊ भूमि, प्राकृतिक संपदा और मेहनती लोगों की पहचान को दर्शाता है. Prime Minister ने यह भी कहा कि अरुणाचल का India का सबसे बड़ा कीवी उत्पादक बनना राज्य की जनता के संकल्प और परिश्रम का परिणाम है.

उन्होंने राज्य Government एवं प्रशासन के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने स्थानीय संसाधनों को अवसरों में बदलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की ताकत को निखारा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन कीवी का स्वाद हमेशा उन्हें अरुणाचल के लोगों के स्नेह, सद्भाव और सहयोग की याद दिलाएगा.

हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश ने इस वर्ष 70 लाख किलो से अधिक कीवी उत्पादन किया है, जिसमें लगभग 1,500 किसान 3,582 हेक्टेयर भूमि पर खेती कर रहे हैं. राज्य के प्रमुख कीवी उत्पादन क्षेत्र पश्चिम कामेंग और लोअर सुबनसिरी हैं, जबकि दिबांग वैली, अंजाव, शी योमी, तवांग, अपर सुबनसिरी, कुरुंग कु्मेय, केयी पन्योर, कमले, पापुम पारे और अपर सियांग में भी खेती तेजी से फैल रही है.

विशेष रूप से वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत सिंग्गा और गेलिंग में कीवी की खेती शुरू की गई है और इसके अत्यंत प्रोत्साहनजनक परिणाम मिल रहे हैं.

कीवी उत्पादन को प्रोत्साहन देने और किसानों को बाजार से जोड़ने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग, अरुणाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड और केंद्र की एपीडा मिलकर कार्य कर रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत बेहतर अवसरों और स्थायी आय में बदल सके.

डीएससी