स्वदेशी को जन आंदोलन बनाने में जुटे कार्यकर्ता : अरुण सिंह

Bhopal , 14 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और आत्मनिर्भर India संकल्प अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अरुण सिंह ने कहा कि स्वदेशी अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi हमेशा इस बात पर चिंतन करते हैं कि देश कैसे आत्मनिर्भर बने. उनका कहना है कि हम आत्मनिर्भर India के माध्यम से ही विकसित India के संकल्प को साकार करेंगे. Prime Minister के आह्वान पर ही स्वदेशी का यह अभियान देश भर में चलाया जा रहा है और पार्टी के कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर इस अभियान को एक जनआंदोलन बनाने के लिए काम कर रहे हैं. आत्मनिर्भर Madhya Pradesh ही आत्मनिर्भर India का मजबूत स्तंभ है. डबल इंजन Governmentों से आत्मनिर्भर Madhya Pradesh का संकल्प साकार होगा. घर-घर स्वदेशी का मंत्र हमारी शक्ति के रूप में समूचे विश्व के सामने प्रदर्शित हो, इसी लक्ष्य को लेकर देश-प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस की Governmentों ने शासन किया. उन Governmentों ने सीमेंट, लोहा, औद्योगिक उपकरण जैसे अनेक बड़े क्षेत्रों को Government के लिए रिजर्व कर दिया. 1991 में लिबराइजेशन और ग्लोबलाइजेशन का दौर आया और इन क्षेत्रों का निजीकरण किया गया. उसके बाद भी लंबे समय तक कांग्रेस की Governmentें रहीं, लेकिन उन्होंने कभी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बारे में नहीं सोचा. यूपीए की Government के समय देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर महज 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाते थे. Narendra Modi ने Prime Minister बनने के बाद यह निश्चय किया कि देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड क्लास होना चाहिए. Prime Minister Narendra Modi की Government आज इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हर साल 12 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है.

Prime Minister मोदी की Government द्वारा आत्मनिर्भर India के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके परिणाम दिखाई देने लगे हैं. India जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है और बहुत जल्द जर्मनी को पीछे छोड़कर हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. Prime Minister ने मेक फॉर द वर्ल्ड का आह्वान किया, उसी का परिणाम है कि आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता हैं.

अगर रक्षा क्षेत्र की बात करें तो गोला-बारूद से लेकर बुलेटप्रूफ जैकेट तक हर चीज विदेशों से आती थी, लेकिन Prime Minister मोदी ने तय किया कि हम रक्षा उत्पादन देश में ही करेंगे. इसका परिणाम है कि आज हम राइफल बना रहे हैं, गोला-बारूद बना रहे हैं, बुलेटप्रूफ जैकेट बना रहे हैं और आकाश तथा ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें भी बना रहे हैं. ये वही मिसाइलें हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत Pakistan में स्थित आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया था. आज दुनिया के अनेक देश India से रक्षा उपकरणों और हथियारों की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के बाद देश के रक्षा उत्पादन में और वृद्धि होगी. कांग्रेस की Governmentों ने दशकों तक शासन करने के बाद भी देश में सेमीकंडक्टर के उत्पादन के बारे में नहीं सोचा. Prime Minister Narendra Modi के प्रयासों से देश में छह सेमीकंडक्टर उत्पादन यूनिट लग रही हैं और जल्द ही Gujarat में स्थापित यूनिट से उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. Prime Minister Narendra Modi ने डिजिटल इंडिया का आह्वान किया था और हमारा यूपीआई आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन चुका है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Prime Minister Narendra Modi की Government करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.

एसएनपी/डीकेपी