कांग्रेस में इच्छा शक्ति की कमी, पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखती है: अरुण साव

रायपुर, 30 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister पी चिदंबरम के 26/11 पर अमेरिकी दखल के खुलासे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर हमला किया. छत्तीसगढ़ के उप Chief Minister अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं न कहीं Pakistan के साथ खड़ी दिखती है.

छत्तीसगढ़ के उप Chief Minister अरुण साव ने से बात करते हुए कहा कि देश में आतंकी हमला हो और Government दबाव में आए, आज के समय में ऐसा नहीं है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government मजबूती के साथ खड़ी है. आतंकवाद को लगातार जवाब दिया जा रहा है. ये नेतृत्व की क्षमता का विषय है. ये मजबूत नेतृत्व के चलते दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में इच्छा शक्ति की कमी रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा कहीं न कहीं Pakistan के साथ खड़ी दिखती है. कांग्रेस पार्टी सेना की कार्रवाई पर भी प्रश्न उठाने का काम करती है. इससे पता चलता है कि उनमें इच्छा शक्ति की कमी है. कांग्रेस पार्टी को देश की सुरक्षा और संविधान से कुछ लेना नहीं है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में Government जनता के हित में काम कर रही है. हमारी Government जनता के हितों के लिए कई योजनाएं भी चला रही है, जिससे आमजनमानस को फायदा पहुंचे.

नक्सलवाद पर उप Chief Minister ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र है. निर्दोष लोगों को मारना और उनको परेशान करना यह किसी का भी अधिकार नहीं है. इसके साथ ही संविधान में इसकी इजाजत किसी को नहीं दी गई है. Government लोकतंत्र के अनुरूप कार्रवाई कर रही है और नक्सलवादियों ने जिनको मारा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि देश में कानून और संविधान का राज हो. देश में शांति हो, यह सुनिश्चित करना Government का दायित्व है. उसी दायित्व का निर्वाधन Prime Minister मोदी के नेतृत्व में Government कर रही है.

एसएके/डीएससी