महिला सुरक्षा वाले बयान पर अरुण साव का पलटवार, प्रियंका गांधी 20 साल पहले के जंगलराज को न भूलें

Patna, 3 नवंबर . छत्तीसगढ़ के उपChief Minister अरुण साव ने महिला सुरक्षा वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की Government में बिहार विकास के पथ पर दौड़ रहा है और प्रियंका गांधी को सवाल उठाने से पहले 20 साल पहले के जंगलराज अपहरण और फिरौती की घटनाओं को नहीं भूलना चाहिए.

Patna में से बातचीत के दौरान अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कोई भी बयान देने से पहले बिहार में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति देखनी चाहिए और उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि 20 साल पहले जब राजद-कांग्रेस की Government थी, तब बिहार कैसा था. उस समय अपहरण, फिरौती और तमाम तरह के अपराध होते थे, लेकिन आज बिहार बदल रहा है और आगे बढ़ चुका है.

बिहार में एनडीए की स्थिति का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है. लोगों में एनडीए के प्रति विश्वास है और वह एनडीए की चुनावी सभाओं में देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक सीधे पहुंची हैं.

Patna में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर अरुण साव ने कहा कि जिस तरह से Sunday को Prime Minister मोदी की रैलियां हुईं और Patna के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, उससे साफ जाहिर है कि एनडीए की Government भारी बहुमत से बनने जा रही है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

महागठबंधन की ओर से जहां सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अगली Government बनाने के दावा कर रहे हैं, तो वहीं एनडीए सत्ता में वापसी करने का दम भर रही है. दो चरण में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/वीसी