महाराष्ट्र में बड़े अंतर से एनडीए की सरकार बनेगी : अरुण भारती

पटना, 23 नवंबर . झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को हो रही है. नतीजों के शुरुआती रुझानों पर लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा है कि महाराष्ट्र में पूरी उम्मीद है कि हम लोग बड़े मार्जिन से वहां सरकार बनाने जा रहे हैं. झारखंड को लेकर के रुझान थोड़े लेट आने शुरू हुए हैं. हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए. उसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ साफ नजर आएगा. हमें पूरी उम्मीद है कि झारखंड में भी हम लोगों को जीत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि बिहार उप चुनाव में भी हम आगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को लेकर अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्या कहते हैं, इससे हम लोगों को बहुत ज्यादा सरोकार नहीं होना चाहिए. जनता के बीच में कांग्रेसी जाते नहीं हैं. जनता की आवाज को उठाते नहीं हैं. मुख्यमंत्री जनता के बीच जा रहे हैं, अपने कामों को बता रहे हैं. जनता को पता चलना चाहिए कि उन्होंने क्या काम किया है, इसका स्वागत करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह कहा जाना चाहिए कि अभी जनता के बीच जाकर जनता की आवाज को उठाइए. इन दिनों जिस तरह कांग्रेस खत्म होती जा रही है, आने वाले दिनों में कांग्रेस पूरी तरह देश से खत्म हो जाएगी.

पशुपति पारस की बैठक पर उन्होंने कहा कि कितने कार्यकर्ता आए हुए थे. आप लोगों ने संख्या देखी. बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर लड़ने का दावा कर रहे हैं. उनके दो दिनों की मैराथन बैठक होने पर नतीजा निकलता है और फैसला आता है. सिर्फ कह देने से 243 सीटों पर हम चुनाव लड़ लेंगे, ऐसा नहीं होता. इसके लिए तैयारी भी चाहिए. ऐसी तैयारी तो हमें फिलहाल नहीं नजर आ रही है.

एमएनपी/एबीएम