![]()
Patna, 27 नवंबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने Prime Minister मोदी के ऐलान के बाद कहा है कि India न्यूक्लियर सेक्टर को खोलने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और दावा किया कि वे देश का अपमान करने का काम कर रहे हैं.
न्यूक्लियर एनर्जी पर Prime Minister Narendra Modi की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा, “न्यूक्लियर कैपेबिलिटी किसी देश की एनर्जी की जरूरतों को असरदार तरीके से पूरा करती है. अगर India जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता कम करता है और न्यूक्लियर एनर्जी की तरफ बढ़ता है, तो इससे साफ एनवायरनमेंट पक्का होगा और हमारी बढ़ती एनर्जी की जरूरतें पूरी होंगी. अगर Prime Minister इस दिशा में कदम उठा रहे हैं, तो यह एक स्वागत योग्य है.”
इस दौरान, राहुल गांधी पर Prime Minister मोदी के बयान का समर्थन करते हुए अरुण भारती ने कहा, “आपने देखा होगा कि जब भी राहुल गांधी को विदेश में किसी फोरम पर बोलने का मौका मिलता है, तो वे बार-बार देश का अपमान करते हैं.”
से बातचीत में लोजपा (रामविलास) के सांसद ने कहा, “उन्हें (राहुल गांधी) अपनी दादी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने ऐसे कई मौकों पर साफ-साफ कहा था कि ये India के अंदरूनी मामले हैं और देश के अंदर ही सुलझा लिए जाएंगे. लेकिन राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश और Government का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.”
अरुण भारती ने कहा, “वे लगभग 95 चुनाव हार चुके हैं, फिर भी वे ईमानदारी से समीक्षा और आत्ममंथन करने के पक्ष में नहीं हैं. वे जिस तरह चुनाव हार रहे हैं, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. अगर ये आत्ममंथन नहीं करेंगे तो आने वाले समय में कांग्रेस और राहुल गांधी का नेतृत्व इतिहास बनकर रह जाएगा.”
–
डीसीएच/