बीजिंग, 10 सितंबर . राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रचार सप्ताह – 2024 का मुख्य मंच चीन के क्वांग च्यो शहर में आयोजित किया गया. मुख्य मंच पर, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा मानकीकरण तकनीकी समिति ने ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता सुरक्षा प्रशासन ढांचे’ का संस्करण 1.0 जारी किया.
बताया गया है कि यह ढांचा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नवोन्मेषी विकास को प्रोत्साहित करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता सुरक्षा जोखिमों की प्रभावी रोकथाम और समाधान को अपने शुरुआती बिंदु और अंतिम बिंदु के रूप में लेता है.
जोखिम प्रबंधन की अवधारणा के अनुसार, ढांचा कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी की विशेषताओं को बारीकी से जोड़ता है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जोखिमों के स्रोतों और अभिव्यक्तियों का विश्लेषण करता है, सम्बंधित तकनीकी प्रतिक्रियाओं और व्यापक रोकथाम और नियंत्रण उपायों के साथ-साथ सुरक्षित विकास के लिए दिशानिर्देशों का प्रस्ताव करता है.
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा मानकीकरण तकनीकी समिति के सचिवालय के मुख्य प्रभारी व्यक्ति ने कहा कि समाज में विभिन्न पक्षों द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता सुरक्षा प्रशासन की सक्रिय भागीदारी और सहयोगात्मक प्रचार को बढ़ावा देने में ढांचे के संस्करण 1.0 की रिलीजिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/