जम्मू, 4 मार्च . जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आर्टिकल 370 समेत कई मुद्दों को लेकर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 की बहाली की बात करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 370 पूरी तरह से दफन हो चुका है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि 370 पर बात करना मूर्खता है और यह बात पूरा सदन भी जानता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपना फैसला सुना दिया है और किसी भी विधानसभा के पास इतनी पावर नहीं है कि संसद से बने कानून पर सवाल उठाए.”
उन्होंने कहा, “सज्जाद लोन की बात करूं तो उनका पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर से प्रकट हो गया है. उनकी ससुराल पाकिस्तान में है, इसलिए उनका ससुराल प्रेम सामने आता रहता है. उनकी सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि वह फ्रस्टेटेड हैं और वह अकेले ही सदन में जीतकर आए हैं. वह पाकिस्तान प्रेम प्रकट कर दोबारा अपनी जगह तलाश रहे हैं. उन्होंने मीडिया में पब्लिसिटी लेने के लिए यह सब किया है. इसके अलावा उनका कोई और मकसद नहीं है. सभी जानते हैं कि उन्होंने गुमराह करने का काम किया है.”
इससे पहले पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने साल 2019 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द करने के फैसले को अवैध और संविधान के विरुद्ध करार दिया था.
उन्होंने कहा था कि यह एक गंभीर धोखा था और यह कृत्य जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का उल्लंघन था. हमने हमेशा इस कदम का विरोध किया है और हम इसे अवैध मानते हैं.
इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भाषा बदल गई है. महबूबा ने कहा कि हमने सदन में कई बिल पेश किए हैं और सभी नेताओं को पत्र लिखकर इस पर समर्थन मांगा है.
–
एफएम/