अर्शदीप सिंह ने किया चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का दौरा, टी20 विश्व कप चैंपियन का हुआ भव्य स्वागत

चंडीगढ़, 19 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुक्रवार को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू) का दौरा किया. अर्शदीप सिंह भारत के टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के खिलाड़ी हैं और उन्होंने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट लिए थे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 8 मैचों में 12.65 की औसत के साथ गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत को अहम मौकों पर विकेट दिलाए और फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे. अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी ने भी 8 मैचों में 17 विकेट लिए थे और उनका औसत 9.41 रहा था.

अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एक छात्र के रूप में दौरा किया, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने अर्शदीप सिंह को सम्मानित किया. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के अनुसार अर्शदीप अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा हैं. वह ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अपने जुनून को पेशे में बदलने का सपना देखा और उसको साकार किया.

इस दौरान अर्शदीप सिंह के परिजन भी उनके साथ थे. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अर्शदीप के दौरे की तस्वीरें पोस्ट की हैं. सीयू ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, अपने भारतीय क्रिकेट टीम के साथी के साथ मुलाकात में रोमांचित थे. अर्शदीप सिंह का भव्य स्वागत हुआ, टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन की सराहना की गई. उनकी उपलब्धियों ने हमें प्रेरित किया है और हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.

अर्शदीप सिंह की भारतीय क्रिकेट में श्रीलंका दौरे के लिए वापसी हो चुकी है. वह टी20 और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा हैं. भारत 28 जुलाई को श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगा. इसके बाद 2 अगस्त से कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी.

एएस/