
श्रीगंगानगर . नशीली गोलियों की बिक्री के लिए निकले श्याम नगर के युवक को गुरुवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक नशीली गोलियां लेकर बिक्री के लिए निकला था. इसी दौरान पुलिस को इस इलाके में नशीली गोलियों की बिक्री की सूचना मिली. सिंचाई विभाग के ऑफिस के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3740 नशीली गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक श्याम नगर इलाके में नशीली गोलियों की बिक्री से जुड़ा हुआ है. वह गुरुवार को शाम को नशे में उपयोग होने वाली गोलियां लेकर बिक्री के लिए रवाना हुआ था. उसने कुछ गोलियों की बिक्री की. इस दौरान वह सिंचाई विभाग ऑफिस के पास के इलाके में जा रहा था. इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
युवक ने पुलिस को देखकर एक बार भागने का प्रयास किया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील पुत्र ओमप्रकाश बताया. वह पुरानी आबादी की श्याम नगर कॉलोनी का रहने वाला है. उससे नशीली गोलियों की बिक्री के डेढ़ हजार रुपए बरामद हुए हैं. उससे नशे के सप्लायर केबारे में जानकारी जुटाई जा रही है.