भोपाल, 4 मई . यहां चल रही 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल (केएसएसएम) निशानेबाजी चैंपियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सेना के निशानेबाजों ने शीर्ष छह में से पांच स्थान हासिल किए. केदारलिंग बालकृष्ण उचागांवे ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके साथी अजय कुमार अंबावत को रजत पदक मिला. नौसेना के उज्ज्वल मलिक ने कांस्य पदक जीता.
शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में फाइनल मुकाबले में, केदारलिंग और अजय दोनों 24 में से 22 शॉट्स के बाद 223.6 अंकों के साथ बराबरी पर थे. अजय ने 23वें शॉट में परफेक्ट 10.9 अंक हासिल कर बढ़त बना ली, लेकिन आखिरी शॉट में 9.6 अंक के कारण जीत उनसे छिन गई. केदारलिंग ने दबाव में शानदार 10.6 अंक का आखिरी शॉट लगाकर कुल 244.4 अंकों के साथ जीत दर्ज की. इस स्पर्धा में कुल 552 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह ने 579 अंक बनाए और 18वें स्थान पर रहे. वहीं सेना के रविंदर सिंह और ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने क्रमशः 583 और 581 अंक हासिल किए. रविंदर फाइनल में छठे स्थान पर रहे.
जूनियर वर्ग में चंडीगढ़ के धैर्य पराशर ने 241.6 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता. क्वालीफिकेशन में 300 से अधिक जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. राजस्थान के संदीप बिश्नोई को रजत और हरियाणा के कपिल को कांस्य मिला. धैर्य ने युवा वर्ग में भी रजत पदक जीता. फाइनल में उन्हें स्थानीय खिलाड़ी युगप्रताप सिंह राठौड़ ने हराया. उत्तर प्रदेश के चिराग शर्मा ने कांस्य पदक जीता. युवा वर्ग में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
इससे पहले, नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सेना के विवेक शर्मा को रजत और विशाल सिंह को कांस्य पदक मिला.
यह चैंपियनशिप सोमवार को समाप्त होगी.
–
एएस/