अरमान मलिक की आवाज के मुरीद हुए इक्का, बोले- ‘कुछ जादू सा है’

Mumbai , 5 अगस्त . सिंगर अरमान मलिक और हिप-हॉप सिंगर इक्का का नया गाना ‘मेबी’ Tuesday को रिलीज हो चुका है, जो नए प्यार की उमंग और रोमांच को खूबसूरती से पेश करता है. इक्का ने अपने साथी अरमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज शानदार है.

‘मेबी’ गाना रॉयल स्टैग पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बूमबॉक्स का हिस्सा है, जो एक अनूठा म्यूजिकल प्लेटफॉर्म है. गाना मधुर है और संगीत इसे खास बनाता है.

इक्का ने गाने के बारे में कहा, “‘मेबी’ मेरे पिछले गानों से अलग है और यही इसे रोमांचक बनाता है. इस गाने में हमने रोमांस को मजेदार अंदाज में पेश किया है. अरमान की आवाज शानदार है, जिसने गाने को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.”

उन्होंने बताया कि यह गाना सुनने वालों को खुशी देता है और प्यार में पड़ने के उस खास अहसास को याद दिलाता है. इक्का को इस सहयोग पर गर्व है.

अरमान मलिक ने भी गाने की तारीफ की और कहा, “‘मेबी’ में खास तरह की एनर्जी है, जो पहली धुन से ही महसूस होती है. यह मेरे लिए एक नया अनुभव है. मैं इक्का के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और उनके साथ काम करना बेहद सहज रहा. हमने कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया और यह गाने में साफ झलकता है.”

इक्का ने अपने करियर की शुरुआत रैपर रफ्तार और लिल गोलू के साथ की थी. बाद में वह यो यो हनी सिंह के ‘माफिया मुंदीर ग्रुप’ का हिस्सा बने. साल 2016 में उनका गाना ‘हाल्फ विंडो डाउन’ हिट रहा, जो पहले दिलजीत दोसांझ के लिए लिखा गया था. साल 2020 में उन्होंने मास अपील इंडिया के तहत अपना पहला सोलो एल्बम ‘आई’ रिलीज किया. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘तमंचे’ के गाने ‘इन द क्लब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

इक्का साल 2024 में एमटीवी हसल में रफ्तार के साथ जज के रूप में नजर आए.

अरमान के बारे में बता दें कि उन्होंने चार साल की उम्र से गायन शुरू किया और साल 2007 में ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘बम बम बोले’ से बॉलीवुड में बतौर बाल गायक डेब्यू किया. उनके लोकप्रिय गाने ‘बोल दो ना जरा’ (अजहर), ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), ‘बेसब्रियां’ और ‘जब तक’ (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) हैं.

एमटी/केआर